#CaptainAmrinderSingh #CMManhoharLal #KisanAndolan
Punjab के Ex CM Captain Amrinder Singh ने Monday को CM Manhohar Lal से Chandigarh स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 20 Minute तक बातचीत हुई। सीएम मनोहर लाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए Captain Amrinder Singh ने कहा कि ये एक शिष्टाचार के तहत हुई मुलाकात है। इसमें किसी भी तरह के कोई Political Agenda पर बात नहीं हुई है।